रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे राहुल द्रविड़

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ मोहाली में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरा क्रिकेट टेस्ट खेलने के बाद सीधे घरेलू क्रिकेट में हाथ आजमाएँगे।

रॉबिन उथप्पा के नेतृत्व में राहुल को कर्नाटक प्रतिनिधित्व करना है। कर्नाटक को 26 दिसंबर को सौराष्ट्र के खिलाफ चार दिन के रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में यहां ब्रबोर्न स्टेडियम से मुकाबला शुरू करना है।

क्रिकेट क्लब आफ इंडिया पर आज अभ्यास कर रही कर्नाटक टीम के सूत्रो ने बताया कि राहुल कल यहाँ पहुँच रहे हैं।

इस क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता का मुकाबला 4 से 7 जनवरी को चेन्नई में होने वाले मुंबई और हिमाचल प्रदेश के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। सचिन तेंडुलकर और जहीर खान के मुंबई के लिये खेलने की उम्मीद है।

वेबदुनिया पर पढ़ें