वकार की सलामी बल्लेबाजों को नसीहत

शनिवार, 5 मार्च 2011 (20:01 IST)
पाकिस्तान के कोच वकार यूनिस ने खराब फॉर्म से जूझ रहे अपने सलामी बल्लेबाजों मोहम्मद हफीज और अहमद शहजाद से लय में लौटने और विश्वकप में अच्छा प्रदर्शन करने की नसीहत दी है।

वकार ने कहा हमें अपनी बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा, विशेषकर हमारे सलामी बल्लेबाजों को जिन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।

उन्होंने कहा दोनों सलामी बल्लेबाजों को पता है कि उन्होंने अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन मैं चिंतित नहीं हूँ क्योंकि उनकी तकनीक के साथ कोई समस्या नहीं है। विश्व कप से पहले वे अच्छी फॉर्म में थे इसलिए मुझे भरोसा है कि वे जल्द ही अच्छा प्रदर्शन करने लगेंगे।

पाकिस्तान ने अब तक अपने तीनों मैच जीते हैं लेकिन इस दौरान हफीज और शहजाद की सलामी जोड़ी ने सिर्फ 11, 28 और 16 रन की साझेदारी की है।

वकार को इस बात की खुशी है कि दबाव में होने के बावजूद मध्यक्रम ने अब तक बेहतर प्रदर्शन किया है लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि कनाडा के खिलाफ बल्लेबाजी क्रम के ध्वस्त होने के बाद अन्य बल्लेबाज अधिक जिम्मेदारी से खेलेंगे। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें