शाहरुख से बीसीसीआई को कोई परेशानी नहीं

बुधवार, 21 नवंबर 2007 (14:19 IST)
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट किया कि उन्हें सुपर स्टार शाहरूख खान या फिर किसी अन्य फिल्मी हस्ती के टीम इंडिया के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखने आने पर किसी प्रकार की आपत्ति नहीं है।

बोर्ड का यह बयान मीडिया में ई उस रिपोर्ट के जवाब में आया है, जिसमें बीसीसीआई के सूत्र का हवाला देते हुए कहा गया था कि बोर्ड अधिकारी किंग खान के मैच देखने आने से खुश नहीं हैं।

इस रिपोर्ट के मुताबिक सूत्र का कहना था कि क्योंकि क्रिकेट मैच एक निजी चैनल से ज्यादा बड़ा मंच है, इसलिए वह अपनी फिल्म को प्रोमोट करने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हैं।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कहा कि अगर कोई फिल्म स्टार राष्ट्रीय टीम का मैच देखने पहुँचे तो बीसीसीआई को कोई आपत्ति नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं लगता कि खिलाड़ी किसी फिल्म स्टार या अन्य दर्शक की मौजूदगी से विचलित होते हैं।

बॉलीवुड के सबसे बड़े स्टार किंग खान भारत से जुड़े मैंचों को अक्सर देखने जाते है और खिलाड़ियों का उत्साह बढाते हैं। वे दक्षिण अफ्रीका में हुए ट्वेंटी-20 विश्व कप के अलावा मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ट्वेंटी मैच देखने के लिए अपनी फिल्म 'ओम शांति ओम' की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ पहुँचे थे।

शाहरुख खान कानपुर में पाकिस्तान के खिलाफ हुआ मैच भी देखना चाहते थे लेकिन स्थानीय प्रशासन ने उन्हे वहाँ आने से रोक दिया। प्रशासन का कहना था कि सुरक्षा और भीड़ पर नियंत्रण करने की समस्या के चलते यह कदम उठाया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें