शेफील्ड शील्ड में नहीं खेलेंगे हसी

सोमवार, 10 अक्टूबर 2011 (20:30 IST)
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस महीने शुरु हो रहे दक्षिण अफ्रीका दौरे के मद्देनजर धुरंधर बल्लेबाज माइकल हसी को घरेलू ट्‍वेंटी-20 टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड में खेलने के बजाए आराम करने की सलाह दी है।

हसी की टीम वेस्टन ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को तस्मानिया के खिलाफ टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होगी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज हसी हाल ही में भारत से लौटे हैं, जहां उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से चैंपियंस लीग ट्‍वेंटी- 20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। (वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें