शोएब पूरी तरह फिट-ड्वयेर

मंगलवार, 20 नवंबर 2007 (23:11 IST)
'रावलपिंडी एक्सप्रेस' शोएब अख्तर के अनफिट होने को लेकर लगाए जा रहे कयासों को दरकिनार करते हुए पाकिस्तान के ट्रेनर डेविड ड्वयेर ने कहा कि यह तेज गेंदबाज पूरी तरह फिट हैं और टेस्ट श्रृंखला में अपना दमखम दिखाने को तैयार हैं।

शोएब भारत के खिलाफ जयपुर में रविवार को एकदिवीसीय श्रृंखला के पाँचवें और अंतिम मैच में नहीं खेले थे, जिसके चलते उनके अनफिट होने की अटकलें लगाई जा रही थी।

शोएब को फिट करार देते हुए ड्वयेर ने कहा वह पूरी तरह से फिट हैं और टेस्ट श्रृंखला में खेलने के लिए तैयार हैं। इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा हमने पुरानी चोटों का उनका पूरा इतिहास देखा है और वह अब काफी अच्छे दिखाई दे रहे हैं तथा श्रृंखला में खेलने के लिए पूरी तरह फिट है।

भारत और चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला 22 नवंबर से दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर शुरू होगी। ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैग्राथ को आदर्श गेंदबाज बताते हुए कहा आपने देखा ही होगा कि तेज गेंदबाजों को चोटें लगती ही रहती हैं। ग्लेन मैग्राथ आदर्श तेज गेंदबाज थे, जो अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत करते थे।

ड्वेयर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इतने साल बीतने के बाद भी शोएब की गेंदबाजी की धार कुंद नहीं पड़ी है और वह अब भी 150 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं।

ड्वेयर ने कहा इतने साल बाद भी शोएब आज भी 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं, जो अच्छा संकेत है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अधिक मैचों से खिलाड़ियों को हो रही परेशानी से ड्वेयर भी सहमत दिखाई।

उन्होंने कहा आजकल बहुत क्रिकेट खेली जा रही है। ऐसे में शोएब जैसे गेंदबाजों को फिट रखना चुनौती है। मेरा काम उन्हें जितना हो सके चोट से दूर रखना है।

उन्होंने कहा हमारे सभी खिलाड़ी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं इसलिए इस श्रृंखला में हमें फिटनेस को लेकर कोई समस्या नहीं हुई। वनडे ‍‍सिरीज के दौरान शोएब के इन्हेलने पर ट्रेनर ने कहा कि इसका साँस की तकलीफ से कुछ लेना देना नहीं है। उन्होंने कहा हाँ, वह अपने फेफड़ों को साफ करने के लिए इसे सूँघ रहथे।

वेबदुनिया पर पढ़ें