ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हैडन ने मीडिया में प्रकाशित अपने संन्यास की खबरों को बेतुका और आधारहीन करार दिया है।
हैडन ने समाचार पत्र द ऑस्ट्रेलियन से कहा कि मैं अभी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ खेल रहा हूँ। हैडन ने मीडिया की उन खबरों पर हैरानी जताई, जिसमें उनके किसी दोस्त के हवाले से खबर दी गई थी कि हैडन ने उनसे संन्यास के बारे में बातचीत की है1
हैडन पिछले कुछ टेस्ट मैचों से लगातार असफल चल रहे हैं और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट की दो पारी में महज 16 रन ही बना सके थे। लेकिन हैडन ने कहा कि वह क्रिकेट का लुत्फ उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मैं लंबे अरसे से खेल रहा हूँ, ऐसे में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। मैं अभी अपने खेल का मजा ले रहा हूँ। निश्चित तौर पर हमारी टीम के सामने एक बड़ी चुनौती आई है। टीम युवा है और हर कोई भविष्य की तरफ देख रहा है। वह बॉक्सिंग- डे टेस्ट पर निगाह लगाए हुए हैं और उसमें अच्छा प्रदर्शन करना चाहते हैं।
हैडन ने कहा कि मैंने मंगलवार को अपने कप्तान रिकी पोंटिंग से कहा कि मैं इस वर्ष का मजा उठाना चाहता हूँ। यह मेरा फेवरेट टेस्ट मैच है और बॉक्सिंग-डे पर टेस्ट खेलने से बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।