बार्सिलोना : शहर के अंदर ही 2000 से ज्यादा किस्मों के पौधे, 28 प्रजातियों के जानवर, 184 प्रजातियों के पक्षी। इसके अलावा मछलियां, सृसर्प और कुदरत का हर हिस्सा जीवन के करीब लाया गया है ताकि जीवन और प्रकृति साथ-साथ रहें। अब देखिये, दुनिया के सबसे बदनाम शहरों को। ऊपर जो 'और' लिखा है, उस पर क्लिक कीजिए।