पूरा गांव किराये पर

मंगलवार, 3 मार्च 2015 (11:48 IST)
यह ऑफर एक दिन के लिए किसी गांव का राजा बनने से कम नहीं लगता। हंगरी के गांव मेगयर को किराए पर लेकर आप अपना यह सपना पूरा कर सकते हैं।
 
गांव किराए पर दिए जाने का ऑफर कंपनियों और पर्यटकों के लिए शुरू किया गया है। ऑफर के मुताबिक मात्र 700 यूरो में गांव के सात गेस्ट हाउस मिलेंगे, जिनमें 39 लोगों के सोने की व्यवस्था है। साथ में चार सड़कें, एक बस स्टॉप, 6 घोड़े, दो भैंसें, 3 भेड़ें और 10 एकड़ के खेत भी मिलेंगे। साथ ही आपके पास अस्थायी तौर पर गांव का डिप्टी मेयर कहलाने का भी अधिकार होगा। राजधानी बुडापेस्ट से दक्षिणपश्चिम दिशा में करीब 190 किलोमीटर दूर जाने पर यह गांव मिलेगा, जिसका इतिहास 11वीं सदी से भी पुराना है।
 
गांव के विकास के लिए पैसा जुटाने का यह अनूठा कार्यक्रम है। गांव के मेयर क्रिस्टोफ पेजर के मुताबिक इन इलाकों में सुकून ही यहां की खासियत है। वह अपनी इस पहल से गांव में नई जान फूंकना चाहते हैं। उन्होंने कहा, 'हम अपने मेहमानों को बहुत से कार्यक्रम मुहैया कराएंगे। लेकिन ज्यादातर कार्यक्रम यहां के वातावरण और खामोशी पर आधारित हैं।' उन्होंने कहा कि जब यहां आने वाले दूर तक फैली हरियाली में वाइन की बोतल के साथ बैठेंगे तो किसी और चीज की जरूरत ही महसूस नहीं होगी।
 
पेजर ने कहा कि वह चाहते हैं कि कंपनियां अपने कर्मचारियों को यहां टीम बिल्डिंग के लिए लेकर आएं। वे गांव की बेहतरी में उनसे योगदान लें। वे गांव में खेल के मैदानों को रंग भी सकते हैं। उन्होंने बताया कि यहां ठहरने के दौरान मेहमान अपने मुताबिक सड़कों के नाम बदल कर भी रख सकते हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ उतने दिन के लिए ही वैध रहेगा जितने दिन वे यहां रहते हैं।
 
- एसएफ/आरआर (एपी)

वेबदुनिया पर पढ़ें