रूस के रक्षा मंत्रालय ने अपने पायलट रहित ड्रोन की पहली उड़ान का वीडियो जारी किया है। ड्रोन को ओक्होतनिक नाम दिया गया है। रूसी भाषा में ओक्होतनिक का अर्थ शिकारी है। रूस का दावा है कि यह ड्रोन 1,000 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भर सकता है और एक बार में 5,000 (3,100 मील) किलोमीटर की दूरी तय कर सकता है।
पहली परीक्षण उड़ान के दौरान ड्रोन 20 मिनट तक हवा में रहा। ड्रोन ने रिमोट के जरिए टेक ऑफ और लैंडिंग की। घातक मारक क्षमता वाला यह ड्रोन रूस की लड़ाकू विमान निर्माता कंपनी सुखोई ने बनाया है। रूसी मीडिया के मुताबिक ओक्होतनिक का वजन 20 टन है। ड्रोन 2,000 किलोग्राम तक भारी गाइडेड या अनगाइडेड मिसाइलें ढो सकता है।