सरल शब्दों में जानें कुंडली के 12 भाव
जन्म कुंडली के 12 भावों के अलग-अलग नाम हैं
लग्नभाव प्रथम भाव है, उसे तन भाव कहते हैं।
दूसरे भाव को धन भाव,
तृतीय भाव को सहज भाव,
चतुर्थ भाव को सुख एवं मातृभाव,
पंचम भाव को सुत भाव,
षष्ठ भाव को रिपु भाव,
सप्तम भाव को भार्या भाव,
अष्टम भाव को आयु भाव,
नवम भाव को भाग्यभाव तथा धर्म भाव,
दशम भाव को कर्म एवं पिता भाव,
एकादश भाव को आय भाव और
द्वादश भाव को व्यय भाव कहते हैं।
ये जन्मकुंडली के 12 भावों के नाम हैं।