1. जिस जातक की अंगुलियां मोटी और नुकीली हों, अंगूठा छोटा, हथेली चौड़ी हो और ग्रह पर्वत चपटे हो वह मैकेनिकल इंजीनियर होता है। जिसकी अंगुलियां चपटी, पतली और गोल होती हैं, चन्द्र पर्वत उच्च हो एवं शेष उपर्युक्त लक्षण भी हो, वह विद्युत एवं किसी कंपनी में इंजीनियर होता है।