मकर संक्रांति- मंगलवार, जनवरी 14, 2025 को
लोहड़ी का महत्व : धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, उत्तर भारत पंजाब में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है, जो रबी की फसल की कटाई करने के बाद 13 जनवरी को पड़ता है। इस दिन सायंकाल के समय अलाव जलाकर इस अग्नि में या अग्निदेव को तिल-गुड़, रेवड़ी, खील, गेहूं की बालियां, मूंगफली और मक्का आदि को भोगस्वरूप चढ़ाया जाता है।