अधिकारियों ने कहा कि इन खातों में बीते कुछ दिनों में हर खाते में करीब 10 हजार रुपए जमा कराए गए हैं। सभी खातों को मिला कर यह रकम करीब 1.7 करोड़ रुपए की है। चुनाव उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं को रिश्वत दिए जाने की संभावना के मद्देनजर जांच और खुफिया एजेंसियां इन पर नजर रख रही हैं।