करीब 2 किलोमीटर के इस रोड शो के दौरान शाह के साथ स्मृति के अलावा पार्टी के कई अन्य नेता भी मौजूद थे। इस दौरान उमड़े जनसैलाब के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं ने 'अबकी बार अमेठी हमार' और 'फिर एक बार मोदी सरकार' के नारे लगाए। रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं ने रथ पर सवार शाह, स्मृति तथा अन्य नेताओं पर फूल बरसाए।
भाजपा की ओर से अब तक जो नेता अमेठी में प्रचार के लिए पहुंचे हैं, उनमें उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, दिनेश शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ नेता, सांसद, विधायक और भाजपा पदाधिकारी शामिल हैं। अमेठी सीट कांग्रेस के गढ़ के तौर पर जानी जाती है। इस सीट पर कांग्रेस ने 16 बार परचम लहराया है। (भाषा)