रायपुर छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने सभी लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। बीजेपी ने 11 लोकसभा सीटों में से बची 6 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए।
पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह का राजनांदगांव से टिकट काटते हुए संतोष पांडे को टिकट दिया है, वहीं रायपुर से सात बार के सांसद रमैश बैस का टिकट काटते हुए पूर्व महापौर सुनील सोनी को टिकट दिया है।
इसके साथ ही पार्टी ने महासुमंद से चुन्नीलाल साहू, दुर्ग से विजय बघेल, कोरबा से ज्योतिनंद दुबे, बिलासपुर से अरुण साव को टिकट दिया है।
इसके साथ ही बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में सभी नए चहेरों को चुनावी मैदान में उतारा है। पार्टी ने 2014 का चुनाव जीते सभी 10 सांसदों का टिकट काट दिया है। दुर्ग से 2014 में लोकसभा चुनाव लड़ी पार्टी की दिग्गज नेता सरोज पांडे का टिकट काट दिया है।
पार्टी के सभी सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने कहा कि पार्टी नरेंद्र मोदी के चेहरे पर चुनावी मैदान में उतरेगी और लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।