भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जा कर सकती है। पार्टी में नामों को लेकर प्रदेश पर चर्चा हो चुकी है। दिल्ली में आज होने वाली चुनाव स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में इन नामों पर चर्चा होगी।
स्क्रीनिंग कमेटी से नामों को मंजरी मिलने के बाद 11 मार्च को संभावित केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन नामों पर अंतिम मोहर लग जाएगी। प्रदेश स्तर पर खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ खुद इन उम्मीदवारों से वन-टू-वन चर्चा कर चुके हैं।
ऐसे में ये माना जा रहा है कि पार्टी जल्द ही उम्मीदवार के नामों की पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी में जिन नामों पर आज दिल्ली में स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में अंतिम फैसला होना है वो इस प्रकार है...