अहमदाबाद। गुजरात के मंत्री गणपतसिंह वसावा ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तुलना ऐसे कुत्ते के बच्चे से की, जो अगर पाकिस्तान या चीन उसकी तरफ रोटी फेंकें तो वह वहां चला जाएगा। वसावा के इस बयान से गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी नाराज नजर आए।
वसावा ने शनिवार को नर्मदा जिले के डेडियापाडा में आदिवासियों की एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी कुर्सी से उठते हैं तो ऐसा लगता है कि कुत्ते का बच्चा पूंछ हिलाते हुए खड़ा हुआ है, जो पाकिस्तान और चीन जाएगा, यदि वे उसकी ओर रोटी फेंकें। उन्होंने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की तुलना एक शेर से की।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोशी ने कहा कि वसावा की टिप्पणी दिखाती है कि भाजपा को गुजरात के लोगों ने खारिज कर दिया है। दोशी ने कहा कि वसावा ने उस आदिवासी समुदाय से अन्याय किया है जिससे वे आते हैं। उन्हें समझना चाहिए कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करने से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिलेगा, जब तब कि वे यह नहीं बताते कि उन्होंने आदिवासियों के लिए क्या किया है?