साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सेना और सर्जिकल स्ट्राइक पर बयान देकर चुनाव आयोग के उन निर्देशों की अनदेखी की है, जिसमें आयोग ने चुनावी मंचों पर सेना और सर्जिकल स्ट्राइक के नाम के इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है। वहीं, कांग्रेस ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के बयान की शिकायत चुनाव आयोग से की है।
इससे पहले साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को उनके विवादित बयानों के चलने चुनाव आयोग से नोटिस मिल चुका है। शुक्रवार को ही दिग्विजय को आतंकी कहने पर आयोग ने साध्वी को नोटिस दिया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा हैं कि क्या साध्वी ठाकुर को चुनाव आयोग की गाइड लाइन के बारे में नहीं पता है या वो जानबूझकर ऐसे बयान दे रही है।