इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान चाहते हैं कि नरेन्द्र मोदी एक बार फिर सत्ता पर काबिज हों। दरअसल, इमरान ने कहा है कि अगर लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी की पार्टी जीत दर्ज करती है तो दोनों देशों के लिए शांति पर बातचीत शुरू करने के बेहतर अवसर होंगे।
पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ समय पहले तक भारत मुसलमान काफी खुश थे, लेकिन अभी कट्टर हिंदुत्व उनकी चिंता का कारण बना हुआ है। इमरान ने कहा कि भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 35ए हटाने की बात कही है, इससे जम्मू-कश्मीर के लोगों के दशकों पुराने विशेष अधिकारों खत्म हो जाएंगे। यह एक बड़ी चिंता का विषय है। पाक प्रधानमंत्री ने कहा कि यह एक चुनावी स्टंट हो सकता है।
केजरीवाल ने मोदी से पूछा सवाल : इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मोदी पर हमला करते हुए ट्वीट किया कि पाकिस्तान मोदी जी को क्यों जिताना चाहता है? मोदी जी देश को बताएं कि पाकिस्तान के साथ उनके कितने गहरे रिश्ते हैं? सभी भारतवासी जान लें कि अगर मोदी जी जीते तो पाकिस्तान में पटाखे फूटेंगे।