चौकीदार योगिता ने लिखा- प्रियंका जी हम आपके साथ हैं, एक मुंबईकर होने के नाते और उर्मिला मातोंडकर के चुनाव क्षेत्र में होने के कारण इस साल मेरा पूरा परिवार उर्मिला को वोट नही देगा। हम आपके इस अपमान का बदला लेंगे। पायल भयाना ने प्रियंका पर ही कटाक्ष करते हुए कहा कि जिस समय समय मणिशंकर अय्यर ने मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था, तब आपने उनका बचाव किया था।