पुलिस के मुताबिक इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। इनमें भाजपा कार्यकर्ताओं समेत हनुमान सेना एवं अन्य संगठनों के लोगों के नाम शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि चप्पल उस समय मंच की ओर उछाली गई, जब हासन भीड़ को संबोधित कर रहे थे। हालांकि चप्पल उन्हें लगी नहीं।
हासन ने कहा कि मैंने अरावकुरिचि में जो कहा था, उससे भाजपा समेत अन्य दल नाराज हो गए, लेकिन मैंने वहां एक ऐतिहासिक सच का जिक्र किया था। मैं विवाद खड़ा करना नहीं चाहता था। मेरे बयान का किसी जाति और धर्म से लेना-देना नहीं है।