मथुरा। राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार नरेंद्र सिंह ने EVM को चूहों से खतरा बताते हुए इनकी सुरक्षा के लिए जाली वाले तार लगाने की मांग कर दी। इस पर मथुरा के जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने कहा कि मंडी समिति इलाके के स्ट्रांगरूम में रखी गईं इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार का खतरा नहीं है।
उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र केंद्रीय सुरक्षा बलों की निगरानी में है और यहां किसी व्यक्ति की पहुंच नहीं है। सुरक्षा बलों को पहले से ही तद्नुरूप आदेश दे दिए गए हैं। रालोद-बसपा-सपा गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी की मांग पर जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग से इस बारे में निर्देश मांगे गए हैं और प्रतीक्षा की जा रही है।