तृणमूल कार्यकर्ताओं के हमले में 5 भाजपा कार्यकर्ता घायल
मंगलवार, 21 मई 2019 (11:58 IST)
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कूच बिहार इलाके में सोमवार रात तृणमूल कार्यकर्ताओं के कथित हमले में भाजपा के पांच कार्यकर्ता घायल हो गए।
यह मामला कूच बिहार के सिताई का है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़पें हुई हैं। कोलकाता में अमित शाह की रैली के दौरान भी जमकर हंगामा हुआ था।