वाराणसी में मतदान आखिरी चरण में 19 मई को होगा। वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी वाराणसी के अलावा वडोदरा से भी निर्वाचित हुए थे। माना जा रहा है कि कि इस बार पुरी वह दूसरी सीट होगी, जहां से प्रधानमंत्री 2019 में चुनाव में खड़े हो सकते हैं। वडोदरा और पुरी में मतदान 23 अप्रैल को होगा।
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट के लिए मतदान 12 मई को होगा। कन्नौज में मतदान 29 अप्रैल को होगा, जहां से मुलायम की बहू एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव 2014 में निर्वाचित हुई थीं। अमृतसर में मतदान 19 मई को होगा। इस सीट से अरुण जेटली 2014 में लोकसभा चुनाव हार गए थे।