लोकसभा चुनाव की रणभेरी, हाईप्रोफाइल सीटों पर इन तारीखों को होगा मतदान

सोमवार, 11 मार्च 2019 (08:05 IST)
लोकसभा चुनाव 2019 का बिगुल बज चुका है। चुनाव आयोग ने मतदान की तारीखों की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग के अनुसार 7 चरणों में 11 अप्रैल से 19 मई तक होने वाले चुनाव के बाद के बाद 23 मई को मतगणना होगी। देश की हाईप्रोफाइल सीटों पर सबकी नजरें रहेंगी। आइए जानते हैं कब होगा इन सीटों पर मतदान।
 
वाराणसी में मतदान आखिरी चरण में 19 मई को होगा। वाराणसी सीट का प्रतिनिधित्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं। 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी वाराणसी के अलावा वडोदरा से भी निर्वाचित हुए थे। माना जा रहा है कि कि इस बार पुरी वह दूसरी सीट होगी, जहां से प्रधानमंत्री 2019 में चुनाव में खड़े हो सकते हैं। वडोदरा और पुरी में मतदान 23 अप्रैल को होगा।
 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी सहित कई अन्य हाईप्रोफाइल सीटों पर 6 मई मतदान होगा। हाजीपुर लोकसभा सीट के लिए मतदान भी 6 मई को होगा जिसका प्रतिनिधित्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान करते हैं।
 
भाजपा की तेजतर्रार नेता उमा भारती की संसदीय सीट झांसी और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की संसदीय सीट कानपुर में मतदान 29 अप्रैल को होगा। विदिशा में 12 मई को मतदान होगा। यहां से 2014 में भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज निर्वाचित हुई थीं।
 
कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया की गुना सीट के लिए मतदान 12 मई को होगा। कन्नौज में मतदान 29 अप्रैल को होगा, जहां से मुलायम की बहू एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव 2014 में निर्वाचित हुई थीं। अमृतसर में मतदान 19 मई को होगा। इस सीट से अरुण जेटली 2014 में लोकसभा चुनाव हार गए थे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी