Owaisi answer to navneet rana : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर भाजपा नेता नवनीत राणा के 15 सेकेंड वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को बहुत समझाकर रोक रखा है। छोड़ दूं क्या? छोटे-छोटे... तुमको मालूम छोटा क्या है? तोप है वो, सालार का बेटा है। ALSO READ: नवनीत राणा का ओवैसी भाइयों पर निशाना, 15 सेकंड में दोनों का पता नहीं चलेगा
ओवैसी का यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एआईएमआईएम ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर भी इसे शेयर किया है।
ओवैसी ने कहा कि हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा। 15 सेकंड-15 सेकंड कर रहे, मैं मुर्गी का बच्चा हूं क्या। बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है। छोटे को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला।
इससे पहले हैदराबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि मैं बोलता हूं कि आप पीएम मोदी को 15 सेकेंड दे दीजिए। आप क्या करेंगे? जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे? उन्होंने कहा कि 15 सेकेंड नहीं बल्कि 1 घंटा ले लीजिए। हम भी देखना चाह रहे हैं कि आपमें अभी भी इंसानियत बाकी है या नहीं... बल्कि हमें बता दीजिए कहां आना है हम भी आ जाते हैं। ALSO READ: नवनीत राणा को ओवैसी का जवाब, जैसा मुख्तार अंसारी के साथ किया वैसा ही करेंगे?
उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि अमरावती से भाजपा सांसद नवनीत राणा ने हैदराबाद से भाजपा प्रत्याशी माध्वी लता के समर्थन में चुनावी सभा करते हुए ओवैसी बंधुओं को चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि छोटा भाई बोलता है कि 15 मिनट के लिए पुलिस को हटा दो फिर हम दिखाते हैं, हम क्या करते हैं तो मैं उनको कहना चाहती हूं कि छोटे भाई साहब आपको तो 15 मिनट लगेंगे लेकिन हमें सिर्फ 15 सेंकड लगेंगे।
उन्होंने हैदराबाद में माधवी लता के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि 15 सेकंड के लिए अगर पुलिस को हटाया तो छोटे-बड़े को यह पता भी नहीं चल पाएगा कि वे कहां से आए और कहां गए?