आतिशी ने कहा कि भाजपा दिल्ली में सातों सीट हार रही है। इससे परेशान होकर पार्टी ने दिल्ली में AAP और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ साजिश रचना शुरू कर दिया। 25 मई को होने वाले मतदान से पहले, भाजपा ने AAP और दिल्ली के लोगों को परेशान करने के लिए एक नई साजिश रची है। इस साजिश के तहत, भाजपा ने अपनी हरियाणा सरकार के माध्यम से दिल्ली को मिलने वाला यमुना का पानी रोका जा रहा है।
उन्होंने कहा कि यमुना का पानी हरियाणा सरकार द्वारा साजिशन रोका जा रहा है। 11 मई से हर रोज यमुना जी का जल स्तर लगातार नीचे आ रहा है। 25 मई की वोटिंग से पहले बीजेपी दिल्ली में पानी की त्राहि-त्राहि मचाने की साजिश रच रही है। मैं दिल्ली की जनता को सचेत करना चाहती हूं - भाजपा के षडयंत्र में मत फंसो।
आप नेता ने कहा कि हम तुरंत हरियाणा सरकार को पत्र लिखेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो हम न्यायालय में अर्जी भी लगाएंगे। अगर हरियाणा सरकार को लिखे हमारे पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो जरूरत पड़ने पर हम सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। ALSO READ: स्वाति मालीवाल ने बताया, किस तरह डाला जा रहा है AAP नेताओं पर दबाव?
उन्होंने कहा कि इस साजिश से निपटने के लिए हमने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दिल्ली जल बोर्ड को इसके लिए निर्देश दे दिया गये हैं। पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने को कह दिया गया है और बोरवेल के चलने का समय भी बढ़ा दिया गया है। हम इस मामले में हरियाणा सरकार से भी बात कर रहे हैं और जरूरत पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दाखिल करेंगे।