प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन बयानों से साफ है कि लोकसभा चुनाव की शुरुआत में भाजपा जिन मुद्दों को उठा रही थी वह अब उसमें हिंदू-मुसलमान, आरक्षण और विरासत टैक्स जैसे मुद्दें जुड़ गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले चरण की वोटिंग के बाद भाजपा के चुनाव प्रचार का ट्रैक बदलते हुए 21 अप्रैल को राजस्थान की चुनावी रैली में कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वह लोगों की संपत्ति घुसपैठियों और उन लोगों को बांट देगी, जिनके ज्यादा बच्चे हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस अगर सत्ता में आई तो महिलाओं से मंगलसूत्र भी छीन लेगी। उन्होंने की इस सोच के पीछे की वजह बताई और कहा कि 2006 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अपने बयान में कहा था कि देश के संसाधनों पर पहला अधिकार मुसलमानों का है।
ALSO READ: चंबल की मुरैना लोकसभा सीट पर फायरिंग के बाद सियासी महाभारत, मोदी के भरोसे भाजपा
इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार अपने भाषणों में आरक्षण जैसे ज्वलंत मुद्दों पर कांग्रेस को जमकर घेर रहे है। पीएम ने कहा कि जहां भी विपक्षी दलों की सरकारें हैं, वहां विपक्षी दल एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाले आरक्षण में कमी करके मुसलमानों को दे रही है। पीएम ने कहा कि अगर कांग्रेस और विपक्षी दलों के INDIA ब्लॉक की सरकार बन गईं तों केंद्र में भी अब एससी, एसटी और ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण मुसलमानों के हिस्से जाएगा।