Farooq Abdullah appeals : नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने श्रीनगर में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) पर सत्ता में बने रहने के लिए हिन्दुओं के बीच डर का माहौल पैदा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि वे अब आम लोगों के मुद्दों पर बात नहीं करते हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों से 'बांटो और राज करो' की इस राजनीति से दूर रहने को कहा।
हिन्दुओं में मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा कर रहे : अब्दुल्ला ने कहा कि वे हिन्दुओं में मुसलमानों के प्रति नफरत पैदा कर रहे हैं और फिर कहते हैं कि मुसलमान अधिक बच्चे पैदा करते हैं। बच्चे अल्लाह की देन होते हैं। कई (लोगों) के (बच्चे) नहीं हैं। जब उनकी कोई संतान ही नहीं हैं तो वे बच्चों के बारे में क्या जानते हैं? उन्होंने प्रधानमंत्री पर देश में 'नफरत पैदा करने' की कोशिश करने का आरोप लगाया और कहा कि 'हम इसके खिलाफ हैं'। अब्दुल्ला अपने स्वास्थ्य कारणों से लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मोदी अब आम लोगों के उन मुद्दों के बारे में बात नहीं करते हैं जिनके सहारे वे 2014 में प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि जब 2014 में वे सत्ता में आए, वे रसोई गैस सिलेंडर की कीमत का मुद्दा उठाया करते थे। उस समय रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 400 रुपए थी। वे महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया करते थे।
उन्होंने कहा कि 10 साल हो गए और अब गैस सिलेंडर की कीमत क्या है? यह 1,100 रुपए है। डीजल की कीमतें बढ़ गई हैं, सब्जियों, मटन आदि की कीमतें बढ़ गई हैं। उन्होंने (मोदी) ऐसे स्मार्ट मीटर लगाए, जो बिजली न होने पर भी चलते हैं। उन्होंने लोगों से सतर्क रहने और 'बांटो और राज करो' की राजनीति से दूर रहने को कहा।
जम्मू-कश्मीर की स्थिति का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में सभी शीर्ष अधिकारी बाहरी हैं। अब्दुल्ला ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करते समय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की जांच करने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि जब आप वोट करें, यह सुनिश्चित कर लें कि आपने ईवीएम की जांच कर ली है। देखें कि लाइट जलती है या नहीं ताकि आपका वोट बर्बाद न हो। वीवीपैट की भी जांच करें। सरकारी एजेंट आपको रिश्वत देने की कोशिश करेंगे लेकिन आपको सतर्क और ईमानदार रहना होगा।(भाषा)