हेमा मालिनी मथुरा से लोकसभा सांसद हैं इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को चुनाव प्रचार के दौरान हेमा मालिनी किसानों के बीच पहुंच गईं, जहां उन्होंने चिलचिलाती धूप में हाथों में हंसिया लेकर खेतों में उतर गई और गेहूं की फसल काटते हुए दिखाई दीं।
खुद हेमा ने शेयर की तस्वीरें : हेमा मालिनी ने किसानों के बीच खेतों में फसल काटने की तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें वो कांजीवरम साड़ी पहनकर तेज दोपहरी में किसानों के साथ फसल काटते दिख रही हैं। किसान भी अचानक अपने बीच हेमा मालिनी को देखकर हैरान हो गए हैं। हेमा मालिनी ने इस दौरान हाथों में फसल काटने वाला हंसिया लेकर गेहूं काटा और खूब फोटो भी खिंचाए।
क्या लिखा हेमा मालिनी ने : इन तस्वीरों को शेयर करते हुए बीजेपी सांसद ने लिखा, 'आज मैं किसानों के साथ बातचीत करने के लिए खेतों में गईं, जिनसे से मैं पिछले दस सालों से नियमित रूप से मिल रही हूं। उनके बीच मुझे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं उनके साथ पोज दूं, जो मैंने किया'
लोग कर रहे हैं तस्वीरों पर रिएक्ट : हेमा मालिनी ने इस दौरान खेतों में मौजूद किसानों से बात की और महिलाओं के साथ भी फ़ोटो भी खिंचाए. उनकी ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं। हेमा मालिनी इससे पहले भी 2019 को लोकसभा चुनाव में इसी तरह किसानों के साथ दिखाई दी थी। इस दौरान वो गर्मी के दिनों में खेतों में फसल काटते हुए दिखाई दी थी।
Edited by: Navin Rangiyal