'सिख फॉर अमेरिका' के नेता जसदीप सिंह जस्सी ने एक साक्षात्कार में बताया कि भारत की लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं की अखंडता के संबंध में पश्चिमी मीडिया में आशंका थी लेकिन भारत के चुनाव परिणामों ने निर्णायक रूप से ऐसे संदेहों को दूर कर दिया है। नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने जा रहे हैं।
सिंह ने कहा कि भारत के लोगों ने अपने मत के जरिए यह दिखा दिया है कि वे देश के समग्र विकास को प्राथमिकता देते हैं। भारतीय लोकतंत्र ज्यादा परिपक्व हुआ है और हाल के चुनावों के परिणामस्वरूप यह और मजबूत हुआ है। पंजाब से जुड़े एक सवाल का जवाब देते हुए सिंह ने कहा कि चुनावों ने मानवाधिकारों के उल्लंघन और स्वतंत्रता पर अंकुश के आरोपों को और भी गलत साबित कर दिया है।