Maurya targets Rahul Gandhi and Akhilesh Yadav : उत्तरप्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने बलरामपुर (यूपी) में सोमवार को दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को रायबरेली और समाजवादी पार्टी (SP) प्रमुख अखिलेश यादव को कन्नौज सीट से शिकस्त का सामना करना पड़ेगा।
कन्नौज से सपा प्रमुख चुनाव हारने जा रहे : मौर्य ने बलरामपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी साकेत मिश्र के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव जिस तरह कन्नौज से चुनाव हारी थीं ठीक उसी तरह इस बार कन्नौज से सपा प्रमुख चुनाव हारने जा रहे हैं।
4 जून को भाजपा 400 सीट पार करने जा रही : मौर्य ने दावा किया कि 4 जून को भाजपा 400 सीट पार करने जा रही है। उपमुख्यमंत्री ने जनता से आह्वान किया कि अगर इस बार हर बूथ पर भाजपा को पिछली बार से ज्यादा मत मिले तो विपक्ष के प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी।
'इंडिया' के नेताओं पर भी साधा निशाना : उन्होंने विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि सारे भ्रष्टाचारी दलदल में फसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि 'संविधान खतरे में' है, यह बात कहकर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। मौर्य ने जनता से भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्र को जिताने की अपील की।(भाषा)