MVA में सीटों का बंटवारा, 21 पर शिवसेना (UBT), कांग्रेस 17, NCP 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 9 अप्रैल 2024 (13:17 IST)
Maharashtra Lok Sabha Elections 2024: महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी गठबंधन (MVA) में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे (MVA seat sharing formula) पर सहमति बन गई है। राज्य की कुल 48 लोकसभा सीटों में से उद्धव ठाकरे की शिवसेना के प्रत्याशी 21 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। 
 
इसी तरह गठबंधन की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी कांग्रेस रहेगी, जिसके खाते में 21 सीटें आई हैं। शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बारामती लोकसभा सीट से पवार के बेटी सुप्रिया सुले मैदान में हैं। 
 
‍शिवसेना की 21 सीटें : शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) दक्षिण मुंबई, दक्षिण मध्य मुंबई, उत्तर पश्चिम मुंबई, मुंबई उत्तर पूर्व, जलगांव, परभनी, नासिक, पालघर, कल्याण, ठाणे, रायगढ़, मावल, धाराशिव, रत्नागिरि, बुलढाणा, हातकणांगले, संभाजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल और वाशिम चुनाव लड़ेगी। 
 
कांग्रेस को मिलीं 17 सीटें : कांग्रेस के खाते में जो लोकसभा सीटें आई हैं, उनमें रामटेक, नागपुर, भंडारा-गोंदिया, गढ़चिरौली, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, पुणे, नांदेड़, अमरावती, नंदुरबार, अकोला, चंद्रपुर, धुले, जालना, मुंबई उत्तर, मुंबई उत्तर मध्य सीट हैं। 
 
शरद पवार को 10 सीटें : शरद पवार के नेतृत्व वाली की एनसीपी महाराष्ट्र में 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बारामती, शिरूर, सातारा, भिवंडी, डिंडोरी, माढा, रावेर, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण और बीड से शरद पवार की पार्टी चुनाव लड़ेगी। 
<

महाविकास आघाडी संयुक्त पत्रकार परिषद । शिवालय, मुंबई - #LIVE https://t.co/aKVRup3zfc

— ShivSena - शिवसेना Uddhav Balasaheb Thackeray (@ShivSenaUBT_) April 9, 2024 >
क्या कहा उद्धव ठाकरे ने : महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और शिवसेना (UBT) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमारे प्रयास लगातार जारी हैं। दरअसल, हमें ज्यादा प्रयास करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि जनता ने तय कर लिया है कि मेरे 'तड़ीपार' नारे को पूरा करना है। 
 
उन्होंने कहा कि सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी महाराष्ट्र में आए थे, एक तो कल सूर्यग्रहण था, अमावस भी थी और पीएम मोदी की सभा भी थी। प्रधानमंत्री अगर एक पार्टी का प्रचार करने लगें तो ये अच्छी बात नहीं होगी। अगर हम उनकी (पीएम मोदी) आलोचना कर रहे हैं तो ध्यान रहे कि हम देश के प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि हम 'भ्रष्ट जनता पार्टी' यानी भाजपा के एक नेता की आलोचना कर रहे हैं।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala