Lok Sabha चुनाव के चौथे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ, 13 मई को 96 सीटों पर होगा मतदान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

गुरुवार, 18 अप्रैल 2024 (11:24 IST)
Lok Sabha Election 2024 : देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के चौथे चरण के लिए गुरुवार को नामांकन (notification) प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। भारत निर्वाचन आयोग (EC) ने नई दिल्ली में गुरुवार को राष्ट्रपति की ओर से इस संबंध में अधिसूचना जारी की। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 5 सीटों सहित कुल 96 सीटों पर मतदान होगा।

ALSO READ: लोकसभा चुनाव का पहला चरण 19 को, मोदी के कई मंत्रियों की साख दांव पर
 
इन राज्यों में होगा मतदान : इस चरण में आंध्रप्रदेश (25) और तेलंगाना (17) की सभी सीटों पर मतदान होगा। इस चरण में बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और जम्मू-कश्मीर के विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। आंध्रप्रदेश में 13 मई को लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा चुनाव भी होंगे।(भाषा)
 
Edited by : Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी