मोदी ने बिहार के लिया क्या किया : उन्होंने कहा कि मैं लंबे समय से नौकरी, महंगाई, गरीबी और बेरोज़गारी के बारे में बोल रहा हूं लेकिन प्रधानमंत्री जनमुद्दों और काम की बात का नोटिस ही नहीं लेते। उन्हें तो बस अपने मन की बात सुनानी है। 10 वर्षों में उन्होंने बिहार को क्या दिया? अपने वादे पूरे क्यों नहीं किए? इन पर नहीं बोलते, वो मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इधर-उधर की बातें करते है। बिहार की जनता बहुत समझदार है।आने वाले अगस्त से देश के युवाओं को बेरोजगारी से आजादी दिलाएँगे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 13, 2024
सरकार बनने पर इसी अगस्त से लाख रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ शुरू हो जाएगी। लाख नए पदों का सृजन किया जाएगा। यानि कुल करोड़ युवाओं को नौकरी। #TejashswiYadav