Meerut में अरुण गोविल का रोड शो, 'राम' के लिए सीता और लक्ष्मण ने मांगे वोट

हिमा अग्रवाल
सोमवार, 22 अप्रैल 2024 (22:59 IST)
Lok Sabha Elections 2024 : हापुड़ लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अरुण गोविल यानी रामायण सीरियल के श्रीराम अपनी रामायण की पत्नी दीपिका और भाई लक्ष्मण सुनील लहरी के साथ खुली गाड़ी में सवार होकर का मेरठ की सड़कों पर वोट मांगने के लिए निकले। लोगों ने रामायण के तीनों किरदारों का दिल खोलकर स्वागत किया। उनका रोड शो जिस भी सड़क से गुजरा, वहां जय श्रीराम का उद्घोष सुनाई दिया।

मेरठ की जनता हाथ जोड़कर पुष्पवर्षा करते हुए राम-सीता और लक्ष्मण के दर्शन पाकर खुद को धन्य मान रही थी। राम परिवार का यह दृश्य देखकर लोग भावुक हो गए।

रामायण के राम यानी अरुण गोविल मेरठ-हापुड़ सीट से भाजपा के प्रत्याशी हैं, जिसकी वजह से यह हॉट सीट बन गई है। अरुण गोविल की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
ALSO READ: खरगोन दंगे को लेकर मुश्किल में कैलाश विजयवर्गीय, हाईकोर्ट ने थाने को कहा- दर्ज करे मामला
इसके चलते भाजपा का पूरा अमला अरुण गोविल को जिताने की जी तोड़ मेहनत कर रहा है। मेरठ में अरुण गोविल के वोट मांगने सूबे के मुख्यमंत्री तीसरी बार जनसभा करने मंगलवार को मेरठ में आ रहे हैं।

इसी कड़ी में रामायण में राम किरदार निभाने वाले भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल के साथ रामायण में सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी मेरठ की सड़कों पर रोड शो करते नजर आए।

इस दौरान राम परिवार को देखने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजारों को गुब्बारों से सजाया गया, जबरदस्त आतिशबाजी भी सड़क पर हुई।
 
रावण की ससुराल मेरठ में आने पर दीपिका चिखलिया ने कहा कि मैं आज अरुण गोविल के लिए मेरठ की जनता से निवेदन करने आई हूं कि वे आने वाली 26 तारीख को वोट करके अरुण गोविल की जिताए। उनके जीतने के बाद वे मेरठ हर महीने आएगी। वैसे मेरठ में दीपिका का यह पहला दौरा था।

उन्होंने लोगों को विश्वास भी दिलाया कि अरुण गोविल जब संसद में पहुंच जाएंगे तो यहां कि समस्याओं का निदान होगा। दीपिका ने आगे कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हम तीनों कलाकारों ने रामायण में एक साथ अभिनय किया था और आज फिर से 37 साल बाद एक अच्छे काम के लिए साथ हैं।
 
रामायण में लक्ष्मण का रोल करने वाले लक्ष्मण का कहना है कि मेरठ आकर बहुत अच्छा लगा। राम की भूमिका में अरुण गोविल मेरे बड़े भाई की भूमिका में थे। वे आज भी बड़े भाई हैं। मैं कल भी उनके साथ था और आज भी उनके साथ हूं। बुरी शक्तियों का अंत जरूर होता है, रावण का जब अंत हुआ तो उसके मुख से भी जय श्रीराम निकला। इसलिए बुराई के अंत के लिए अरुण गोविल को वोट देकर जिताएं ताकि बुराई पर अच्छाई की जीत हो। 
 
रोड शो में रामायण के ये तीनों किरदार बेहद खुश नजर आए। लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए इन तीनों ने हाथ हिलाकर, हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया और साथ भी कभी उन्हें पुष्प दिए तो कभी गले में पड़ी माला और पटका। मेरठ में यह रोड शो नंदन सिनेमा से शुरू हुआ, तंग गलियों और बाजारों से गुजरता हुआ सूरजकुंड बाजार में समाप्त हुआ। तीन घंटे के इस रोड शो में 'जय श्रीराम के नारे' और 'जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे,' तराने सुनाई दिए।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख