Lok Sabha Election 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (SP) प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने मुंबई में सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) की ओर से कांग्रेस (Congress) पर लगातार हमला किया जाना समझदारी वाला फैसला नहीं है, क्योंकि पार्टी सत्ता में नहीं है।
यह एक बुद्धिमानीपूर्ण निर्णय नहीं है : पवार ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कुछ समय से सत्ता में नहीं है लेकिन मोदी उस पर हमला करते रहते हैं और इसे देश के विकास में बाधा डालने वाली दीवार करार देते हैं। यह एक बुद्धिमानीपूर्ण निर्णय नहीं है। सिर्फ इसलिए कि कुछ दल विपक्ष में हैं इसका मतलब यह नहीं है कि प्रमुख मुद्दों पर उन्हें विश्वास में नहीं लिया जाना चाहिए।
देवेन्द्र फडणवीस के बारे में कहा : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के उस हालिया बयान के बारे में पूछे जाने पर कि वे 2 दलों को विभाजित करने के बाद सत्ता में लौटे हैं, जो राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना में विभाजन के संदर्भ में था, पवार ने कहा कि वे आभारी हैं कि वरिष्ठ भाजपा नेता ने खुद सच का खुलासा कर दिया।
फडणवीस का असली चेहरा सामने आ गया : पवार ने कहा कि लोगों को लुभाना, ऐसी स्थिति पैदा करना जिससे पार्टी विभाजित हो जाए, फिर इसे बदला लेना घोषित करना या कुछ लोगों को कुछ निर्णय लेने के लिए प्रभावित करना, यह कोई अच्छी रणनीति नहीं है। हमारे जेहन में फडणवीस की छवि थी कि वह एक अच्छे राजनेता हैं, लेकिन अब उनका असली चेहरा सामने आ गया है।(भाषा)