Lok Sabha Elections : 7वें चरण का मतदान आज, PM मोदी समेत 904 उम्मीदवार मैदान में, 10 करोड़ से ज्‍यादा मतदाता करेंगे वोटिंग

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

शनिवार, 1 जून 2024 (00:05 IST)
Voting for the seventh phase of Lok Sabha elections : लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण के लिए शनिवार यानी आज मतदान होगा और इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 904 उम्मीदवार मैदान में हैं। अंतिम चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3574 ‘तृतीय लिंग’ के मतदाता सहित 10.06 करोड़ से  अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं। मतगणना 4 जून को होगी।
ALSO READ: Exit Poll को लेकर जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- विपक्षी दल ने लोकसभा चुनाव में मान ली हार
ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीटों के लिए भी होगा मतदान : 7 राज्यों बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ की कुल 57 सीट पर मतदान होगा। ओडिशा की शेष 42 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान होगा। आज सातवें चरण के पूरा होने के साथ ही 18वीं लोकसभा के लिए 19 अप्रैल से शुरू हुई मतदान प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
ALSO READ: 75 दिन चले लोकसभा चुनाव प्रचार के 7 बड़े मुद्दे जो 7 चरणों में गूंजे
486 सीटों के लिए संपन्न हो चुका मतदान : अब तक 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 486 सीट के लिए मतदान संपन्न हो चुका है। मतगणना चार जून को होगी। अंतिम चरण में लगभग 5.24 करोड़ पुरुष, 4.82 करोड़ महिलाएं और 3574 ‘तृतीय लिंग’ के मतदाता सहित 10.06 करोड़ से  अधिक लोग मतदान करने के पात्र हैं। (भाषा) फोटो सौजन्‍य : यूएनआई
Edited By : Chetan Gour 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी