मुख्यमंत्री ने जनता की नब्ज पकड़ते हुए कहा कि रामनवमी के अगले दिन ही मेरठ आना हुआ है। जब अरुण गोविल रामायण सीरियल में भगवान राम का अभिनय कर रहे थे और उसके माध्यम से कलियुग में भगवान राम के जीवन को चित्रित कर रहे थे, उस समय उन्हें भी नहीं पता था कि एक दिन भगवान श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर अपना जन्मदिन मनाएंगे। जिस साल मेरठ से अरुण गोविल प्रत्याशी बने, उसी साल 500 वर्षों के इंतजार के बाद श्रीराम अपना जन्मोत्सव मना रहे हैं। पूरे देश ने सूर्यवंशी राम का तिलक सूर्य की किरणों से होते देखा, जिससे आनंद की लहर दौड़ गई। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा क्या ये कांग्रेस, सपा, बसपा के लोग कर पाते?
मोदी जी भी देश को विकास की राह पर आगे बढ़ा रहे हैं, यह तभी संभव हो सकता है, जब परिवारवाद से कोई बाहर हो। मोदी जी हमेशा वन नेशन की बात करते हैं, जबकि अन्य पार्टी परिवारवाद में जकड़ी हुई है। मेरठ विस्तार की नई राह पकड़ रहा है, इसी क्षेत्र से फोर लेन जा रही है, मेरठ और दिल्ली 12 लेन, रैपिड और मेट्रो की सौगात मिली है। सीएम ने गरीब कल्याण की तमाम योजनाओं को जनता के सामने रखा।
रुठे ठाकुरों के बीच योगी जी ने याद दिलाया कि वह हितेषी हैं, युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। मेरठ की बेटी पारुल चौधरी ने जब चीन में वहां की खिलाड़ी को हराया तो हमने उसे डिप्टी एसपी के पद पर नौकरी दी। युवाओं की खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मेरठ में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बन रही है। मेरठ खेलकूद के सामान पूरी दुनिया में जाना जाता है।
इसलिए आप अरुण गोविल को एकमत होकर अपना सांसद चुनें तो यहां निर्मित खेल उत्पाद का वे फ्री में विज्ञापन कर देंगे, जो व्यापार को गति देगा। इसलिए आप लोग मोदी जी के प्रतिनिधि और अरुण गोविल बनकर गांव-गांव जाएं और लोगों से कमल पर वोट देने की अपील करें। उन्होंने कहा कि पूरा देश कह रहा है कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, इस बार 400 पार करके विपक्षियों को चित कर जाएंगे।