कांग्रेस के अति उत्साही कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी की चुनावी सभा समाप्त होने के बाद उस समय उनकी ओर अपने गले में पहने पार्टी झंडे के रंग वाले गमछे उछाल दिए, जब वे बल्लियों के अवरोधों के दूसरी ओर से जनता का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं।
सभा समाप्त होने के बाद सोनिया जब अपनी आदत के अनुसार बल्लियों के अवरोधों के दूसरी ओर से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन स्वीकार कर रही थीं, तभी कुछ उत्साही कार्यकर्ताओं ने अपने गले में पहने हुए पार्टी झंडे के रंग वाले गमछे और हाथों में लिए हुए फूल उछाल दिए। दूरी अधिक होने के कारण गमछे और फूल सोनिया तक पहुँच नहीं सके।
कार्यकर्ताओं की इस हरकत से सोनिया की सुरक्षा में लगे एनएसजी कमाण्डो एवं अन्य सुरक्षाकर्मी सचेत हो गए। उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष के इर्द-गिर्द अपना घेरा कड़ा कर दिया था।
बाद में कांग्रेस के एक स्थानीय नेता ने कहा कि यह पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह था और इसके पीछे किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं था।