पहली बार वोट नहीं दे सके बसु

बुधवार, 13 मई 2009 (17:50 IST)
माकपा के वयोवृद्ध नेता ज्योति बसु बुधवार को यहाँ इंदिरा भवन स्थित अपने आवास के शौचालय में फिसलकर गिर गए, जिससे उन्हें मामूली चोट आई है। इस कारण वे पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर सके।

उनके निजी सहायक जयकृष्ण घोष ने बताया कि 95 वर्षीय पूर्व मुख्यमंत्री के बाएँ पैर में चोट आई हैं। बसु के डॉक्टर के अनुसार घबराने की कोई बात नहीं हैं।

घोष ने बताया कि राज्य के 23 साल तक मुख्यमंत्री रहे बसु मतदान नहीं कर सकेंगे क्योंकि उनकी शारीरिक स्थिति इसकी इजाजत नहीं देती।

पिछले साल सितंबर में बसु को उस वक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जब शौचालय में गिरने से उनके सिर पर चोट आई थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें