लोकसभा चुनाव में लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री के रूप में पेश कर रही भाजपा ने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगे प्रधानमंत्री बनने की पूरी संभावनाएँ हैं।
पार्टी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने शुक्रवार को मोदी के आगे प्रधानमंत्री बनने की पूरी संभावनाएँ हैं। वे कब और कैसे प्रधानमंत्री बनेंगे यह समय की प्रक्रिया तय करेगी।
मोदी के प्रधानमंत्री बनने की पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ नेता अरुण शौरी की भविष्यवाणी के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में प्रसाद ने यह बात कही।
यह पूछे जाने पर कि मोदी को कब तक प्रधानमंत्री के उम्मीदवार के रूप में पेश करने का पार्टी इरादा रखती है, उन्होंने कहा कि भाजपा कोई परिवारवादी और वंशवादी पार्टी नहीं है। हमारे यहाँ फैसले करने की एक प्रक्रिया है। उचित समय आने पर उचित निर्णय किया जाएगा।
प्रधानमंत्री पद पर मोदी की दावेदारी पक्की करने के लिए आडवाणी के प्रधानमंत्री बनने की स्थिति में मोदी को उपप्रधानमंत्री बनाए जाने की संभावनाओं के संबंध में प्रसाद ने कोई जवाब नहीं दिया।