नासिक लोकसभा सीट से राकांपा प्रत्याशी समीर भुजबल के खिलाफ नासिक पुलिस ने कथित तौर पर फर्जी मतदान करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
शिवसेना के महानगर अध्यक्ष नीलेश चह्वाण ने राकांपा उम्मीदवार समीर भुजबल और शिवसेना प्रत्याशी दत्ता गायकवाड़ के बीच एक चुनाव बूथ पर हुई कहा-सुनी के बाद पुलिस में भुजबल पर फर्जी मतदान का मामला दर्ज कराया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री छगन भुजबल के भतीजे आरोपी समीर ने भी पुलिस में और जिला निर्वाचन अधिकारी के पास शिवसेना कार्यकर्ताओं द्वारा उनके साथ हाथापाई करने की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस को शिवसेना और राकांपा के उत्तेजित कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए हलका लाठीचार्ज भी करना पड़ा।