कमलनाथ का मंच ढहा

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (16:52 IST)
जिला मुख्यालय से लगभग 80 किलोमीटर दूर आगर विधानसभा क्षेत्र के तहत बडोद कस्बे में केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योगमंत्री कमलनाथ का मंच ढह गया लेकिन किसी को ज्यादा चोट नहीं आई।

सुसनेर के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सीपी सिंह ने बताया कि कमलनाथ अपराह्न 11 बजकर 40 मिनट पर बडोद पहुँचे। वहाँ उन्होंने तहसील कार्यालय के समीप देवास संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सज्जन सिंह वर्मा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया।

सभा समाप्त होने के बाद जब कमलनाथ, वर्मा एवं विधायक हुकुमसिंह कराड़ा के साथ मंच से नीचे उतर रहे थे तभी मंच पर भीड़ हो जाने के कारण मंच का एक हिस्सा ढह गया और उस पर मौजूद सभी नेता गिर पडे़ लेकिन किसी को चोट नहीं आई।

सिंह ने बताया कि कमलनाथ इस घटना के बाद कांग्रेस प्रत्याशी के साथ 12 बजकर 40 मिनट पर देवास के लिए रवाना हो गए।

वेबदुनिया पर पढ़ें