प्रकाश करात इस्तीफा दें-सोमनाथ

शनिवार, 16 मई 2009 (20:58 IST)
परमाणु करार मुद्‍दे पर इस्तीफा देने की माकपा के निर्देश की अवहेलना करने पर पार्टी से निकाले जाने वाले लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी ने शनिवार को कहा कि चुनाव में पार्टी की बुरी गत की जिम्मेदारी लेते हुए महासचिव प्रकाश करात को इस्तीफा दे देना चाहिए।

सोमनाथ ने कहा कि मैं करात को यह सुझाव नहीं दे सकता हूँ क्योंकि मैं पार्टी में अब नहीं रहा लेकिन यदि करात की अंतरात्मा इजाजत देती है तो उन्हें इस्तीफा देने के बारे में विचार करना चाहिए। सोमनाथ से सवाल किया गया था कि क्या करात को पार्टी के खराब प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दे देना चाहिए।

उन्होंने कहा हम उनके इस्तीफे की बात नहीं कर रहे हैं क्योंकि वाम दलों का कहना है कि उनका संयुक्त नेतृत्व है, लेकिन किसी न किसी को तो जिम्मेदारी लेनी ही होगी।

सोमनाथ ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पार्टी की जो गंभीर हालत हुई है वैसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद 1984 के चुनावों में भी इतनी बुरी गत नहीं बनी थी। बार-बार यह सवाल करने पर कि क्या करात को इस्तीफा दे देना चाहिए, उन्होंने कहा कि करात के नेतृत्व में पार्टी मजबूत नहीं है।

वेबदुनिया पर पढ़ें