भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की प्रतिष्ठा में हाल के वर्षों में कमी आई है। उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में संप्रग से ही अकेले इस पद के लिए आधा दर्जन से अधिक की दावेदारी है।
आडवाणी ने शनिवार रात यहाँ एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह पर अपना हमला जारी रखा। आडवाणी ने प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह को अब तक का सबसे कमजोर प्रधानमंत्री बताया है। आडवाणी ने कहा प्रधानमंत्री से अधिक ताकतवर कांग्रेस अध्यक्ष बन चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि इस तरह की स्थिति बनी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने जनता से अपील की कि वह राजग को सत्ता में वापस लाए। उन्होंने कहा कि सत्ता में वापस आने पर पर वे विदेशों से काले धन को वापस लाएँगे।