बंगाल में कैसा वामपंथ है-राहुल

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (23:19 IST)
पश्चिम बंगाल में माकपा के नेतृत्व वाली वाम मोर्चा सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने शुक्रवार को कहा कि विश्व के बाकी हिस्से में साम्यवाद समाप्त हो चुका है और राज्य में इस विचारधारा को मानने वाले लोग निर्धनों की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

राहुल ने मालदा जिले में एक चुनाव सभा में कहा बाकी दुनिया में साम्यवाद खत्म हो गया है लेकिन पश्चिम बंगाल में यह किस प्रकार का साम्यवाद है जो गरीबों की ओर ध्यान नहीं देता।

उन्होंने कहा मैं यूपी में काम करता हूँ और सोचता था कि यूपी पिछड़ा है। लेकिन मैंने देखा कि यहाँ की स्थिति यूपी से भी ज्यादा खराब है। राहुल ने टिप्पणी की इस राज्य में वाम मोर्चा 32 साल से अधिक समय से सत्ता में है और उसके विचार भी 30-40 साल पुराने हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें