मतदान के पहले हुई झड़प में एक मृत

बुधवार, 13 मई 2009 (10:01 IST)
कोलकाता के बाहरी इलाके बालीगुड़ी में माकपा और तृणमूल कांगेस के कार्यकर्ताओं के बीच बुधवार तड़के हुई झड़प में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई।

दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच मतदान शुरू होने से कुछ घंटे पहले यह झड़प हुई। इस दौरान 21 वर्षीय शमीनुल हक देसी बम से गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

हालाँकि इलाके में कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच मतदान शुरू हुआ है। यह इलाका बारासात संसदीय क्षेत्र में आता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें