मनमोहनसिंह योग्य और ईमानदार

रविवार, 26 अप्रैल 2009 (10:41 IST)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने कहा कि डॉ. मनमोहनसिंह योग्ईमानदाप्रधानमंत्रहैउनके नेतृत्व में पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ा है।

प्रमुख बुद्धिजीवियों की एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज हर पार्टी का नेता प्रधानमंत्री बनने को आतुर है, लेकिन डॉ. मनमोहनसिंह जैसी योग्यता कहीं दिखाई नहीं देती है।

लखनऊ लोकसभा क्षेत्र से अपने प्रत्याशी डॉ. रीता बहुगुणा जोशी के बारे में सोनिया ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता इनके परिवार की विरासत है और डॉ. जोशी एक सुयोग्य उम्मीदवार एवं जुझारू महिला हैं।

इस अवसर पर डॉ. रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि लखनऊ के कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग लाएगी। उन्हें अपार जनसमर्थन मिलने के कारण यहाँ कांग्रेस की स्थिति काफी मजबूत हो गई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें