सपा के रोड शो से जया, संजू नदारद

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2009 (17:26 IST)
दक्षिण मुंबई सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रस्तावित रोड शो में फिल्म अभिनेत्री और पार्टी सांसद जया बच्चन और अभिनेता से राजनेता बने पार्टी के महासचिव संजय दत्त नहीं पहुँचे।

मुस्लिम बहुल दक्षिण मुंबई सीट पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायमसिंह यादव को भी इस रोड शो में आना था, लेकिन वे भी इसमें नजर नहीं आए।

पुलिस ने इस रोड शो में किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए भारी सुरक्षा के उपाय किए थे। इसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और मुंबई उत्तर के प्रत्याशी अबू आसिम आजमी और मुंबई दक्षिण सीट से पार्टी प्रत्याशी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

वहीं सपा के राष्ट्रीय महासचिव अमरसिंह और गोरखपुर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी रहे भोजपुरी स्टार मनोज तिवारी ने महाराष्ट्र के नागपाड़ा में रोड शो किया।

इस पूरे रोड शो में सबसे मजेदार बात यह रही कि इन नेताओं की सुरक्षा में लगे पुलिस वालों की संख्या वहाँ मौजूद समर्थकों और मीडियाकर्मियों से ज्यादा थी।

वेबदुनिया पर पढ़ें