'ये कैसी हेयर स्टाइल बनाई है तुमने! अजीब लग रही हो। साड़ी भी ढंग से नहीं पहनी। खुद को सलीके से रखना तो सीखो। तुमसे तो अच्छी तुम्हारी सहेली है, जो दो बच्चों की माँ होने बाद भी कैसे अपने को मैंटेन किए रहती है। वह कुछ भी पहन ले, उस पर कितना फबता है और एक तुम हो कि...।'
'बाप रे खीर बनाई है कि खाली दूध में चावल डाल दिए हैं। चावल अलग नजर आ रहे हैं और दूध अलग। कभी मम्मी के हाथ की खीर खाई होती तो पता चलता कि खीर कैसे बनाई जाती है।'
इस तरह के डायलॉग हमें अक्सर अपने आस-पड़ोस में पतियों के मुँह से सुनने को मिल जाते हैं। ये ऐसे पति होते हैं, जो बात-बात पर पत्नी की तुलना किसी दूसरी औरतों से करके हर समय अपनी पत्नी को कमतर साबित करने की कोशिश करते रहते हैं। इस तरह की बातें सुनकर पत्नियों को गुस्सा आता है, लेकिन पति अपनी आदत से मजबूर होते हैं।
इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें अपनी पत्नी से प्यार नहीं होता। कई बार यह देखा जाता है कि जो पति दिन-रात घर में पत्नी की आलोचना करते हैं, वे ही बाहर उसकी तारीफों के पुल बाँधते रहते हैं, लेकिन पत्नी के सामने वे हमेशा उसकी दूसरों से तुलना करते रहते हैं।
केवल पत्नी ही क्यों आपके बच्चे को भी अपनी तुलना किसी दूसरे बच्चे से करना पसंद नहीं आएगा। कई बार बच्चे इस तुलना से इतना चिढ़ जाते हैं कि जान-बूझकर माता-पिता को अप्रिय लगने वाला व्यवहार करने लगते हैं। जो पुरुष ऐसा व्यवहार करते हैं, वे रिश्ते की संवेदन-शीलता समझने में असमर्थ रहते हैं। कई बार इससे उनके वैवाहिक रिश्ते में भी दरार पड़ जाती है। वैवाहिक जीवन को सफल बनाने के लिए पति-पत्नी को ऐसी तुलना करने से बचना चाहिए।
केवल पति ही यह व्यवहार करते हों, ऐसा नहीं है। कई पत्नियों की भी यह आदत होती है कि वे किसी दूसरे पुरुष से अपने पति की तुलना करने लगती हैं। जैसे- 'मेरी फलाँ सहेली के पति को देखा! कितना स्मार्र्टली ड्रेसअप होते हैं। तुम तो कुछ भी पहन लेते हो।' यह बात पति के दिल को भी दुखा सकती है।
इसलिए जीवन में खुश रहने का मूल मंत्र यही है कि एक-दूसरे की तुलना करने से बचें। पति-पत्नी एक-दूसरे की, बच्चों की या किसी भी अन्य व्यक्ति की तुलना करने की बजाय उनके गुणों की कद्र करें। याद रखिए हर व्यक्ति सर्वगुण संपन्न नहीं होता। अतः जो गुण जिस व्यक्ति में हैं, उसकी प्रशंसा तथा सम्मान करें, न कि तुलना के तराजू में तौलकर उसका अपमान करें, क्योंकि तुलना का तराजू कभी भी सही माप नहीं बता सकता।